scorecardresearch

Independence Day पर Red Fort से खास सलामी, Operation Sindoor की गन से अभ्यास

अगस्त 1 के आते ही स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस खास है, जिसकी तैयारियों के तहत लाल किले से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल की गई लाइट फील्ड गन से सलामी देने का अभ्यास किया. ये गन इसलिए खास है क्योंकि इसी गन से ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को जवाब दिया गया था. अब इसी खास गन से स्वतंत्रता दिवस पर सेना लाल किले से 21 तोपों की सलामी देगी. 105 एमएम लाइटफील्ड गन्स स्वदेशी हैं, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पर तैनात किया गया था. ये गन्स हल्की हैं और इनका डिप्लॉयमेंट आसान है. 21 तोपों की सलामी के लिए तैयार की गई सेरेमोनियल बैटरी की आठ लाइटफील्ड गन्स को इस अभ्यास में लगाया गया है. इस बार स्वतंत्रता दिवस बहुत अहम होगा, क्योंकि 15 अगस्त को ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन भी पूरे होंगे. यह भारत की सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन है.