scorecardresearch

Independence Day पर दिल्ली अभेद्य सुरक्षा: Red Fort पर 7500 जवान, CCTV से निगरानी

देश स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाने की तैयारी कर रहा है. इस अवसर पर दुश्मनों के इरादों को नाकाम करने के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाकचौबंद किया जा रहा है. समारोह स्थल लाल किले को सुरक्षा के मद्देनजर सैनिटाइज किया जा रहा है. लाल किले की निगरानी के लिए पहले से स्थापित 336 सीसीटीवी के साथ 427 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं. इन सीसीटीवी को दिल्ली पुलिस के फेशियल रिकग्निशन सिस्टम के डेटा के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें लगभग 3,00,000 हिस्ट्रीशीटर का डेटा मौजूद है. लाल किले और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और होम गार्ड के 7500 जवानों की चौबीसों घंटे तैनाती की गई है.