scorecardresearch

Independence Day: शहीद के परिवार को मिला नया घर, 19 साल बाद शहादत का सम्मान

उज्जैन में एक शहीद के परिवार को नया मकान समर्पित किया गया है. शहीद समरसता मिशन के प्रयासों से इस मकान का निर्माण हुआ है. साल 2006 में लद्दाख में शहीद हुए गजेंद्र रावसुरवे के परिवार को 19 साल बाद यह घर मिला है. मकान का नाम राष्ट्र शक्ति मंदिर रखा गया है. गृहप्रवेश के दौरान शहीद की मां का सम्मान किया गया. युवाओं ने घर के प्रवेश द्वार पर हथेलियां बिछाईं, जिन पर चलकर शहीद की मां ने नए घर में प्रवेश किया. इस अवसर पर परिवार ने आभार व्यक्त किया. इस मकान के निर्माण में ₹21,00,000 की राशि लगी, जो पूरी तरह जन सहयोग से जुटाई गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद समरसता मिशन की इस पहल की सराहना की है. गृहप्रवेश कार्यक्रम में सेना के कई जवान, अधिकारी और पूर्व अधिकारी भी शामिल हुए. सभी ने गजेंद्र रावसुरवे की शहादत को याद किया.