scorecardresearch

भारत के 10 बड़े अमीरों के पास पैसा इतना कि रोज 7 करोड़ खर्च करें तो भी खत्म होने में लगेंगे 85 साल

भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के असर की आशंका के बीच अच्छी खबर आई है. पिछले दो साल से इस संकट को झेल रहे हमारे देश को 40 नए अरबपति मिल गए हैं. ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल देश में 40 नए अरबपति बने हैं. यानी अब अरबपतियों की संख्या 142 हो गई है. फ्रांस, स्वीडेन और स्विटजरलैंड, तीनों देशों को मिलाकर जितने अरबपति हैं, ये संख्या उनसे ज्यादा है. खास बात ये भी है कि कोरोना काल में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति दोगुनी हो गई है. देश के दस बड़े अरबपतियों के पास इतनी दौलत है कि वो देश के सभी स्कूल और कॉलेजों को अगले 25 साल तक फंड कर सकते हैं. देखें पूरी खबर.

India added 40 new billionaires in the last year taking India's total billionaire count to 142. Not only this, the total wealth of Indian billionaires doubled during the pandemic-hit year. Watch this report to know more.