scorecardresearch

Bharat Shakti Exercise: पोखरण में दिखेगा भारतीय जवानों का दमखम, पीएम मोदी के सामने तीनों सेनाएं दिखाएंगी भारत की शक्ति

जैसलमेर के पोखरण में होने वाले भारतीय सेना के टाई सर्विस युद्धाभ्यास की. जहां सेना के तीनों अंग यानी जल थल और नभ हिस्सा लेंगे. कल यानी मंगलवार को होने वाले इस अनोखे युद्धाभ्यास के साक्षी खुद पीएम मोदी भी बनेंगे. इस दौरान ना सिर्फ तीनों सेनाओं के तालमेल की झलक देखने को मिलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर हथियारों की झलक भी दिखेगी.

All three wings of the Indian Army are conducting a joint exercise, which has been named Bharat Shakti, at the Pokhran Field Firing Range in Jaisalmer. These action-packed pictures are of preparations for the Bharat Shakti Tri-Service exercise.