इजराइल में भारत के राजदूत ने पाकिस्तान के संदर्भ में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद, लखवी, साजिद मीर को भारत को सौंप दे तो 'भारत कार्रवाई जो है बंद कर देगा... मामला वहीं खत्म हो जाएगा.' राजदूत ने पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद बंद करने और उल्लेखित आतंकवादियों को भारत को सौंपने की मांग की और बताया कि भारत का आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध जारी है. ऑपरेशन सिंदूर भी अभी खत्म नहीं हुआ है.