देश के कई हिस्सों में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण ज्यादातर डैम पानी से भरे हुए हैं और नदी-नाले उफान पर हैं. कई राज्यों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरकारी एजेंसियां लोगों की मदद के लिए युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं. गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एजेंसियां चौकसी के साथ काम कर रही हैं और लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं.