भारतीय नौसेना के बेड़े में 28 मई को रूस निर्मित तलवार-क्लास युद्धपोत आईएनएस तमाल शामिल होगा, जिससे समुद्र में भारत की ताकत बढ़ेगी. ब्रह्मोस मिसाइल दागने में सक्षम, पनडुब्बी रोधी युद्धकला और स्टील्थ तकनीक से लैस यह युद्धपोत 2016 के भारत-रूस रक्षा समझौते का हिस्सा है. इससे पहले सोमवार को नौसेना ने स्वदेशी मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम) मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया था.