scorecardresearch

भारतीय सेना के हाथ लगने जा रहा दुनिया का सबसे खतरनाक एंटी-टैंक हथियार, ये खूबियां इसे बेमिसाल बनाती हैं

देश की सरहदों की निगहबानी में जुटी भारतीय सेना को नित नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों की मौजूदगी ने सेना के काम को बेहद मुश्किल बना दिया. इन हालात में सेना का मजूबत होना बेहद जरुरी है. लिहाजा भारतीय सेना के आधुनिकीकरण पर तेजी से काम चल रहा है. इसी क्रम में भारतीय सेना अब स्वीडन की कंपनी साब से एटी-4 नाम का एंटी टैंक सिंगल शॉट वेपन खरीदने जा रही है. इस एंटी टैंक वेपन की एक नहीं, कई खूबियां हैं जो इसे बेमिसाल बनाती हैं. देखें Video.

The Indian Army and the Indian Air Force will soon get AT4 anti-tank single-shot weapon. This weapon can be used to target enemy tanks, armoured vehicles, and helicopters. Watch this video to know more about the AT4 anti-tank.