scorecardresearch

Indian Defence System: फाइटर जेट, ड्रोन और UAV मिलकर बना रहे टीम, भारत के कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम से दुश्मन होगा तबाह, जानिए कैसे काम करता है ये?

भारत कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (सीएटीएस) विकसित कर रहा है, जो मानवयुक्त लड़ाकू विमानों, यूएवी और ड्रोन्स का एक समन्वित दल है। यह प्रणाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके दुश्मन को सटीकता से निशाना बना सकती है और भारतीय वायु सेना की क्षमताओं में क्रांति लाएगी। सीएटीएस 'मेक इन इंडिया' पहल का एक उदाहरण है और इससे भारत की रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।