scorecardresearch

Independence Day Celebration: देश मना रहा 79वीं आजादी की वर्षगांठ, हर घर तिरंगा यात्राओं से सराबोर

देश अपनी उन्यासीवीं स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस अवसर पर पूरा देश आजादी के रंग में सराबोर है. हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक शहरों और गांवों में तिरंगे के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मंत्री, विधायक, अधिकारी, पुलिसकर्मी, दाउदी वोरा समाज का बैंड, स्कूल के बच्चे और राज्य के खिलाड़ी शामिल थे. इस यात्रा में 656 मीटर लंबा राष्ट्रध्वज भी शामिल किया गया था. अहमदाबाद की यात्रा में 25 से 30 हजार लोगों की मौजूदगी देखी गई. गुजरात के गृहमंत्री ने 45 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जम्मू कश्मीर के डोडा, पुंछ और कुपवाड़ा में भी हजारों लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने बाइक रैली निकाली. रांची में सीआरपीएफ ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ यात्रा का आयोजन किया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हजारों किसानों ने 3000 से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली.