scorecardresearch

Independence Day: 79वां स्वतंत्रता दिवस आज... देशभर में आजादी का जोश, नोएडा में बच्चों के खास कार्यक्रम ने बांधा समां

देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. नोएडा की एक सोसाइटी में बच्चों ने आजादी के इस पर्व को खास अंदाज में मनाया. ढाई से पांच साल तक के छोटे बच्चों ने भी इसमें हिस्सा लिया. एक व्यक्ति ने बताया कि उनका परिवार सेना की पृष्ठभूमि से आता है और उन्हें गर्व है कि वे देश की सेवा करने वाली फौज के लिए काम करते थे. एक बच्ची ने देशभक्ति की कविता सुनाई, जिसमें कहा गया, "आज़ादी की डोली उठी है कुर्बानी के कंधों पर।" इस दौरान भारत के प्राचीन ज्ञान, कोहिनूर की कीमत और सिकंदर के साहस का भी जिक्र हुआ. एक बच्चे ने देश के वीरों को जगाने का संदेश दिया. लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर बात की और भारत के दुनिया की शीर्ष तीन जीडीपी में शामिल होने की बात कही. यह दिन देश की उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर है.