स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले ही देशभर में राष्ट्रभक्ति का रंग बिखर गया है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर नागरिक देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर-शहर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इन यात्राओं के दौरान 'जय हिंद', 'जय भारत' और 'भारत माता की जय' के नारे गूंज रहे हैं।