पड़ोसी मुल्क से बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी संभावित हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और तैयारियों का जायजा लेना है. मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने, ब्लैकआउट करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा.