scorecardresearch

Rankshetra: कौन बनेगा भारत का फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट! F-35 या Su-57? जानें किसकी क्या है खासियत

चीन द्वारा पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट दिए जाने की संभावना भारत के लिए चिंता का विषय है, जिसके चलते भारत अपनी क्षमताओं को उन्नत करने पर विचार कर रहा है. भारत के समक्ष अमेरिकी F-35 और रूसी Su-57 विमानों का विकल्प है, जिनकी स्टेल्थ तकनीक, गति और डिज़ाइन के उद्देश्यों में भिन्नता है. एक विमान को 'ऑल एस्पेक्ट स्टेल्थ' क्षमता के कारण बेहतर माना जाता है, जो दुश्मन के रडार से हर दिशा में छिपने में सक्षम होता है.