scorecardresearch

India ने 100 घंटे में 100 किमी सड़क बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना दुनिया का पहला देश

भारत ने 100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाकर एक नया इतिहास रच दिया है. भारत ऐसा कीर्तिमान बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. यूपी में गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर 15 मई से 19 मई के बीच करीब 112 किलोमीटर की सड़क बनाई गई. अपने विभाग के इस बड़े काम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी गदगद हैं.

India has created a new history by building 100 km of road in 100 hours. India has become the first country in the world to make such a record. Between May 15 and May 19, about 112 km of road was built on the Ghaziabad-Aligarh Expressway in UP. Union Road Transport Minister Nitin Gadkari is also proud of this big work of his department.