scorecardresearch

India का नया कीर्तिमान, 5000 मीटर गहरे समंदर में पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक, देखिए

भारत ने अंतरिक्ष में परचम लहराने के बाद अब समुद्र की गहराइयों में भी अपनी क्षमता साबित की है. नेशनल ओशन टेक्नोलॉजी ऑफ़ इंडिया के दो वैज्ञानिकों ने समंदर के भीतर 5000 मीटर की गहराई तक पहुंचने का कारनामा किया है. यह उपलब्धि फ्रांस के साथ एक संयुक्त मिशन के तहत हासिल की गई, जिसमें भारतीय अकोनॉट्स ने 5 और 6 अगस्त को उत्तरी अटलांटिक महासागर में फ्रांसीसी पनडुब्बी के जरिए डीप डाइव को सफलतापूर्वक पूरा किया. नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक राजू रमेश 5 अगस्त को पुर्तगाली तट के पास 4025 मीटर नीचे उतरे. वहीं, 6 अगस्त को भारतीय नौसेना के रिटायर्ड कमांडर जितेंद्र पाल सिंह ने 5002 मीटर की गहराई तक गोता लगाया. यह गहरे समंदर में पहुंचना भारत के समुद्रयान अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है. भारत का समुद्रयान प्रोजेक्ट समुद्र की 6000 मीटर तक की गहराई में पहुंचने का लक्ष्य रखता है. भारतीय वैज्ञानिकों ने स्वदेशी मत्स्य 6000 सबमरीन तैयार की है, जिसमें बैठकर वे समुद्री इकोसिस्टम पर रिसर्च करेंगे. भारतीय अकोनॉट्स का 5000 मीटर गहराई तक पहुंचना इस प्रोजेक्ट की तैयारी का हिस्सा है. भारत की स्वदेशी मत्स्य 6000 पनडुब्बी 2027 में लॉन्च होगी. भारत दुनिया में केवल छठा ऐसा देश बनेगा जिसने मानव सबमर्सिबल बनाई है. इससे पहले अमेरिका, रूस, जापान, फ्रांस और चीन ही मानवयुक्त सबमर्सिबल बना चुके हैं.