scorecardresearch

भारत की ड्रोन क्रांति: 2030 तक 11 अरब डॉलर का बाजार, आत्मनिर्भर निर्माण पर जोर

भारत में ड्रोन का इस्तेमाल और निर्माण तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे दूरदराज के इलाकों में दवाओं और ब्लड सैंपल जैसी जरूरी चीजों की पहुंच आसान हो रही है. एक जानकार के अनुसार, "जो एक्सेसिबिलिटी होती है, दूर दराज के इलाकों में बहुत ही कम होती थी... ड्रोन जो है उसको सॉल्व कर रहा है" ड्रोन फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया का लक्ष्य 2030 तक भारत को ग्लोबल ड्रोन हब बनाना है और सरकार ने ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 2021 में ड्रोन आयात पर प्रतिबंध व पीएलआई योजना लागू की है. यह तकनीक अब डिलीवरी, आपदा राहत और ग्रोसरी पहुंचाने में भी अहम है.