देश के कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है. बड़ी आबादी इस वक्त सैलाब संकट से जूझ रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में बाढ़ से बेहाल लोगों को बचाने के लिए सरकारी एजेंसियां काम कर रही हैं. जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं और नदी, नाले, झरनों में उफान है. रिहाइशी इलाके टापू की तरह दिख रहे हैं. सवाईमाधोपुर में लोग जान बचाने के लिए जरूरी सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बोट के जरिए लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं. राहत और बचाव टीमों ने 40 गांव वालों को बाढ़ के पानी से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है.