scorecardresearch

Floods Update: देशभर में बारिश-बाढ़ का कहर, रेस्क्यू टीमों ने बचाई हजारों जानें

देश के कई राज्यों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही मची है. मध्यप्रदेश से राजस्थान, सिक्किम से हिमाचल और उत्तराखंड तक मौसम की मार जारी है. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बेतवा नदी उफान पर है, जहां एक चरवाहे को एसडीआरएफ ने बचाया. उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण केदारनाथ धाम का मार्ग बंद होने से करीब 2500 यात्री फंसे थे, जिन्हें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने जंगल के रास्ते सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया. राजस्थान के सवाई माधोपुर में सड़क पर फंसी बस से 40 लोगों को बुलडोजर की मदद से निकाला गया. चंबल नदी और लटिया नाले में फंसे 16 लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सिंध नदी के उफान से दर्जनों गांव बह गए, जहां सेना और एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान चला रही हैं. नर्मदापुरम में भी एसडीआरएफ मरीजों को अस्पताल पहुंचा रही है. हिमाचल के कांगड़ा में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू किया गया. एक यात्री ने कहा, "बहुत ही अच्छा काम करा... आप लोगों की वजह से हम बाहर निकल गए, वरना नहीं निकल पाते" मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.