scorecardresearch

देश का पहला bullet train station बनकर तैयार, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से होगा लैस, देखिए पहली झलक

अब बात पिछले 6 साल देखे जा रहे सपने की कर लेते हैं जो अहमदाबाद में बनकर तैयार हुआ. साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब से रफ्तार मिल गई है. इस ट्रांसपोर्ट हब से अहमदाबाद के लिए मेट्रो सेवा मिलेगी. देश के दूसरे शहरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें भी यहीं खुलेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना बुलेट ट्रेन भी यहीं से अहमदाबाद और मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच दौड़ेगी. यानी साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.

The Sabarmati Multimodal Transport Hub completed in Ahmedabad has gained momentum. Metro service to Ahmedabad will be available from this transport hub. Long distance trains to other cities of the country will also open here and Prime Minister Narendra Modi's ambitious project Bullet Train will also run from here between Ahmedabad and Mumbai's Bandra Kurla Complex.