जयपुर के रामगढ़ में देश के पहले ड्रोन आधारित बारिश प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. यह परियोजना क्लाउड सीडिंग तकनीक पर आधारित है. बादलों में खास तरह का रसायन छोड़ा जाएगा. यह रसायन पानी की बूंदों वाले बादलों को आकर्षित करेगा. इस तकनीक का उपयोग सूखाग्रस्त इलाकों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए किया जा रहा है.