भारतीय रेल ने देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन 'नमो ग्रीन रेल' तैयार कर ली है. अब इस ट्रेन का ऑसिलेशन ट्रायल होने वाला है. यह ट्रेन पर्यावरण के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि यह शून्य उत्सर्जन करती है और इसे उपलब्ध ईंधन में सबसे स्वच्छ माना जाता है. हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से बिजली पैदा होती है, जिससे सिर्फ पानी और ऊर्जा उत्पन्न होती है. यह भारत की पेट्रोलियम आयात पर निर्भरता कम करने में भी मदद करेगी.