scorecardresearch

Midget Submarine: भारत की पहली मिडगेट पनडुब्बी “एरोवाना” तैयार, खतरनाक मिशन को दे सकती है अंजाम

भारत की पहली मिडगेट पनडुब्बी तैयार है. इससे भारतीय नौसेना की ताकत में कई गुणा इजाफा होने की उम्मीद है. लंबे वक्त से नौसेना ऐसी पनडुब्बी चाहती थी. अब उसकी डिमांड पूरी होने जा रही है. ये पनडुब्बी कम वक्त में अंडरवाटर मिशन को पूरा करने में सक्षम है. इसलिए इसके जरिए मिलिट्री या खुफिया ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकता है.

India's first midget submarine is ready. This is expected to increase the strength of the Indian Navy manifold. The Navy wanted such a submarine for a long time. Now his demand is going to be fulfilled.