scorecardresearch

हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, जानें क्या है खास?

हिंदुस्तान बदल रहा है, और बदलाव की तस्वीरें देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सामने आ रही हैं. भारतीय रेल और रेलवे स्टेशन भी परिवर्तन के इस प्रोसेस का हिस्सा हैं. देश के अलग-अलग शहरों में मॉडल रेलवे स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार किया गया है. हम बात कर रहे हैं हबीबगंज रेलवे स्टेशन की. इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी. इस स्टेशन को 450 करोड़ की लागत से PPP मॉडल पर तैयार किया गया है. इस रेलवे स्टेशन की हर तरफ चर्चा हो रही है. अब इसके उद्घाटन की घड़ी करीब आ गई है.

India is changing, and pictures of this change is truely visible from different parts of the country. Indian Railways and railway stations are also part of this process of transformation. Model railway stations are being prepared in different cities of the country. A world class railway station has also been prepared in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh. The Habibganj railway station. Passengers will be able to get world class facilities like airport at this railway station. This station has been built on PPP model at a cost of 450 crores. This railway station picture are catching eye balls everywhere. Now the time for inauguration is not too far.