देश के कई राज्यों में बेतहाशा बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के तमाम इलाकों में पानी भर गया है. प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है. राजापुर और गंगानगर जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर नाव चल रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. प्रयागराज में 500 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं और 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.