भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन विमानों के लिए ₹63,000 करोड़ की डील तय हो गई है. इस सौदे पर भारत की ओर से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए, जिससे सेना की ताकत बढ़ेगी. ये विमान INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात होंगे और हिमालय जैसे सर्द इलाकों में भी उड़ान भरने में सक्षम हैं, साथ ही इनके विंग्स पूरी तरह मुड़ सकते हैं.