scorecardresearch

Army News: भारत का नया विध्वंसक ड्रोन 'गति'! दुश्मन पर अचूक वार, सेना को मिला ऑर्डर

दुनिया में युद्ध के दौरान ड्रोन एक नए हथियार के रूप में सामने आए हैं. अहमदाबाद के एक इंजीनियर केशवकांत शर्मा ने 'गति' नामक एक विशेष ड्रोन तैयार किया है. यह ड्रोन अपने साथ ग्रेनेड ले जा सकता है और दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर उन्हें गिरा सकता है. इस ड्रोन की खासियत यह है कि यह ग्रेनेड की पिन को भी खोलता है और निर्धारित लक्ष्य पर विस्फोट करता है. 'गति' ड्रोन 7.5 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है और इसका वजन 2.5 किलोग्राम है. यह 500 मीटर की ऊंचाई तक ऑपरेट कर सकता है. केशवकांत शर्मा के अनुसार, इस ड्रोन के निर्माण का विचार ऑपरेशन सिंधुर से मिला. इस ड्रोन का सफल परीक्षण पोखरण में सेना की उपस्थिति में किया गया है. इस ड्रोन से सैनिकों की जान का जोखिम कम होता है क्योंकि उन्हें खतरनाक क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता नहीं होती. केशवकांत शर्मा ने कहा, "कोई भी आर्मी पर्सनल यहाँ से भेजे तो कोई नुकसान हम लोगो का होगा ही नहीं" भारतीय सेना ने इस ड्रोन के ऑर्डर दिए हैं.