scorecardresearch

दुनिया की पहली Nasal Covid Vaccine भारत ने की लॉन्च, देखें आज की बड़ी खबरें

गुड न्यूज है कि भारत ने दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन भी लॉन्च कर दी है. मतलब ये कि अब कोरोना के खिलाफ जंग में सुई लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नेजल वैक्सीन वो वैक्सीन है जिसे नाक के जरिए दिया जाता है. यानी इसे इंजेक्शन से देने की जरूरत नहीं है और न ही ओरल वैक्सीन की तरह ये पिलाई जाती है. यह एक तरह से नेजल स्प्रे जैसी है.

The good news is that India has also launched the world's first intranasal Covid vaccine. The nasal vaccine is a vaccine that is given through the nose. Watch this video To know more.