स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले ही पूरे देश में देशभक्ति का रंग छा गया है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर नागरिक राष्ट्रभक्ति में लीन है. 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत देश के कोने-कोने में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. गंदरबल में नावों पर तिरंगा यात्रा निकली, वहीं सोनमर्ग और डोडा में कई किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्राएं देखी गईं. दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने साइकिल पर तिरंगा रैली निकाली, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे.