scorecardresearch

Independence Day Celebration: सूरत को मिला 3.5 करोड़ तिरंगे का ऑर्डर, ₹100 करोड़ का कारोबार

आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस अवसर पर देश भर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है, जिससे तिरंगे की मांग में भारी वृद्धि हुई है. गुजरात के सूरत शहर को, जिसे भारत का टेक्सटाइल हब कहा जाता है, विभिन्न प्रदेशों से लगभग 3.5 करोड़ तिरंगे बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस विशाल ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए सूरत की कपड़ा फैक्ट्रियां दिन-रात काम कर रही हैं. कारोबारियों का मानना है कि इस ऑर्डर से कपड़ा उद्योग में लगभग ₹100 करोड़ का कारोबार होगा. इस कार्य में महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही हैं. सूरत में बने ये तिरंगे आजादी के जश्न में चार चांद लगाएंगे और 'मेड इन इंडिया' के संदेश को भी मजबूती देंगे.