scorecardresearch

भारत तैयार कर रहा है Swarm Drone की फौज, जानिए इसकी ताकत

तेज़ी से बदलते दौर में भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में लगा है, घातक हथियारों से लेकर खतरनाक ड्रोन्स की पूरी फौज तैयार की जा रही है. सिर्फ विदेशों से ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति को नई ऊर्जा देने के लिए ड्रोन तकनीक को धारदार बनाया जा रहा है. भारत स्वार्म ड्रोन की फौज तैयार कर रहा है जिनसे निपटना दुश्मन के ताकतवर एयरडिफेंस के बस की बात नहीं.

In the rapidly changing times, India is continuously engaged in increasing its power, from deadly weapons to dangerous drones, a whole army is being prepared. Drone technology is being sharpened not only from abroad but also to give new energy to self-reliant India's military power.