scorecardresearch

Kazind 23: भारत-कजाकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी, जवान सीख रहे हैं जंग के दांव-पेंच

पिछले 10 दिनों से भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं ओटार के कजाख सैन्य अड्डे पर युद्धाभ्यास के दांव पेच आजमा रही हैं. आतंकवाद के खिलाफ दोनों मुल्कों की सेनाओं का ये बड़ा युद्धाभ्यास है. किस तरह दोनों दोनों देशों की सेनाएं ना सिर्फ मुश्किल हालात में अपनी तैयारियों को परख रही हैं.

For the last 10 days, the armies of India and Kazakhstan have been trying out maneuvers at the Kazakh c base of Otar. This is a big exercise of the armies of both the countries against terrorism.