भारतीय सेना (Indian Army) उत्तराखंड के औली (Auly Uttarakhand) में कजाकिस्तान आर्मी (Kazakhstan Army) के साथ मिलिट्री एक्सरसाइज में जुटी है. काजिंद 2024 (Kazind 2024) युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं को एक-दूसरे की काबिलियत परखने का मौका मिलेगा. कल 30 सितंबर को इस युद्धाभ्यास की शुरुआत हुई. 13 अक्टूबर तक दोनों मुल्कों के सैनिक युद्धाभ्यास (India Kazakhstan Military Exercise) को अंजाम देंगे.