भारत में स्वदेशी तकनीक पर विकसित 'भारत फोरकास्ट सिस्टम' को शुरू किया गया है, जिससे मौसम का पूर्वानुमान अब और ज्यादा सटीक होगा। यह सिस्टम, जिसका रेसोलुशन छह किलोमीटर है, आईआईटीएम् पुणे की महिला वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है। एक वक्ता के अनुसार, "भारत ऐफ़ एस अर्थात भारत फोर का सिस्टम जो पूरी तरह इंडिजिनस है जो पूरी तरह यहीं पर विकसित किया गया और जीसको विकसित करने वाली टोली में हमारी पांच श्रेष्ठ प्रमुख महिला वैज्ञानिक हैं।"