scorecardresearch

Weather Updates: हिमाचल, यूपी, राजस्थान, MP में भारी बारिश का रेड अलर्ट, देखिए मौसम विभाग का क्या है कहना?

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली और आसपास के शहरों में दिनभर बादल छाए रहे, हालांकि अभी तेज बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले पांच से सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लगभग पूरा देश इस वक्त मॉनसूनी बादलों के प्रभाव में है, जिसके पीछे बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी भाग पर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र मुख्य वजह है.