scorecardresearch

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा घेरा सख्त, पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह हैं मुस्तैद

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं. किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि जश्न में कोई बाधा न आए. आजादी के जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाकों में भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवान गहन तलाशी अभियान में जुटे हैं.