पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है; एनएसए और रक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की और चिनाब नदी का पानी रोका गया है. दूसरी ओर, राफेल विमान पर 'नींबू-मिर्ची' वाले बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय रॉय ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इशारा रक्षा मंत्री द्वारा पहले किए गए पूजन की ओर था और सवाल किया कि शहीदों का बदला कब लिया जाएगा? इस बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी पहलगाम का दौरा किया है.