scorecardresearch

विदेश में बने हथियारों का रास्ता बंद, जल्द मेड इन इंडिया वेपन ही चलाएगी भारतीय सेना

अब तीनों सेनाओं को विदेश में बने हथियारों और अन्य साजो-सामान से मुक्ति दिलाने का फैसला हो चुका है. इसी महीने की 6 तारीख को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में होने जा रही नॉर्दन टेक सिम्पोजियम में भारत पूर्ण स्वदेशीकरण की ओर एक अहम कदम बढ़ा देगा. भारतीय सेना की उत्तरी कमान उधमपुर में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन करेगी जिसमें हथियारों के पूर्ण स्वदेशीकरण पर मुहर लग सकती है. हालांकि ये अचानक नहीं होगा, बल्कि चरणबद्ध तरीके से विदेशी हथियारों पर निर्भरता कम की जाएगी. देखिए रिपोर्ट.

Very soon Indian Army will completely use made in India weapons rather than using the imported ones. Watch this report to know more.