scorecardresearch

S-400 Air Defense System: एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का पहली बार इस्तेमाल, जानें कैसे भारत की रक्षा में बना अभेद्य

भारत ने अपने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का पहली बार इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश को विफल कर दिया. रूस से हासिल यह प्रणाली 400 किलोमीटर रेंज में 160 लक्ष्यों को एक साथ पहचान सकती है और इसकी मिसाइलें 'बहुत अचूक हैं और मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का भी मुकाबला कर सकती हैं'. अमेरिका के विरोध के बावजूद भारत ने इस सिस्टम को खरीदा था.