ओडिशा में कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का ट्रेनिंग लॉन्च किया गया और ये परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. इस टेस्ट में बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 सभी मापदंडों पर खरी उतरी है. अग्नि 1 मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर तक की है. इस मिसाइल का भार 12 टन है और यह 1,000 किलो के परमाणु हथियार को अपने साथ ले जा सकती है.
India successfully conducted the training launch of short-range ballistic missile Agni-1. Watch this video to know more.