भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पांच का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक किया गया। इस सफल परीक्षण के साथ, भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अग्नि पांच मिसाइल कई वॉरहेड को ले जाने में सक्षम है और एक साथ कई ठिकानों पर निशाना लगाने में भी सक्षम है।