रक्षा क्षेत्र के लिए गुड न्यूज ये है कि वायुसेना अब और ताकतवर होने जा रही हैं..क्योंकि तेजस विमान की रफ्तार अब और तेज हो जाएगी. दरअसल अमेरिका ने भारत को दूसरा GE- F404 -IN20 इंजन सौंप दिया है. GE- F404 -IN20 इंजन तेजस लड़ाकू विमान LCA मार्क 1A में लगाया जाएगा. ये तेजस जेट की रफ्तार को बढ़ाकर उसे और ताकतवर बनाता है. इंजन को तेजस बना रही सरकारी कंपनी HAL को सौंपा गया है.