scorecardresearch

Civil Defence Mock Drill: 54 साल बाद देश में सिविल डिफेंस की मेगा मॉक ड्रिल, 244 जिलों में परखी जाएगी तैयारी

गृह मंत्रालय के आदेश पर देश भर में सिविल डिफेंस की मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसमें युद्ध जैसे हालात में बचाव की तैयारियां परखी जाएंगी. इस अभ्यास का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है ताकि "जान, माल और किसी भी तरह की हानि ना हो हमारे लोगों को, हमारे सिविलियंस को नागरिक को". इस मॉक ड्रिल में हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने का अभ्यास शामिल है, जो 54 साल बाद हो रहा है.