भारत को जल्द ही रूस में निर्मित दुनिया के सबसे उन्नत मल्टी-रोल स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स में से एक, आईएनएस तमाल, का स्वागत करने वाला है. यह अधिग्रहण पाकिस्तान में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ़ रणनीति के बीच हो रहा है और इसे रूस के यांतर शिपयार्ड में बनाया गया है. यह युद्धपोत घातक ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है, जिससे भारत की रक्षा धाक और बढ़ेगी.