इंडिया टुडे ग्रुप ने पत्रकारिता के क्षेत्र में 50 साल पूरे होने पर भव्य गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया. इस ऐतिहासिक मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरपर्सन अरुण पुरी ने 1975 से 2025 तक के सफर को याद किया. उन्होंने कहा, 'जर्नलिज्म एक पब्लिक ट्रस्ट है, पर्सनल प्लेटफॉर्म नहीं.' वहीं, वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने ग्रुप की सफलता का श्रेय 'हंगर और जुनून' को दिया. उन्होंने बताया कि कैसे 300 स्क्वायर फीट और 31 लोगों से शुरू हुआ यह सफर आज मल्टीमीडिया पावरहाउस बन गया है. समारोह में आर्काइव से 50 मैगजीन कवर्स और भारत के 12 प्रधानमंत्रियों की तस्वीरों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई.