scorecardresearch

India-America: भारत और अमेरिका के बीच 131 मिलियन डॉलर की रक्षा डील को मिली मंजूरी, समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को मिलेगी नई ऊँचाई

भारत और अमेरिका के बीच 131 मिलियन डॉलर, यानी लगभग ₹1100 करोड़ की रक्षा डील को मंजूरी मिल गई है. इस सौदे के तहत अमेरिका भारत को समुद्री निगरानी सॉफ्टवेयर, एनालिटिक सपोर्ट और लॉजिस्टिक डिवाइस प्रदान करेगा. यह समझौता भारत की समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और इंडो-पैसिफिक रणनीति साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है.