scorecardresearch

VSHORAD: भारत का नया एयर डिफेंस सिस्टम, कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों का करेगा खात्मा... कैसे करेगा काम, समझिए

भारत अपना वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORAD) विकसित कर रहा है, जिसे 'लास्ट लाइन ऑफ डिफेंस' कहा जाता है क्योंकि यह तब काम आता है जब अन्य डिफेंस सिस्टम विफल हो जाते हैं. यह मैन-पोर्टेबल सिस्टम 1.5 मैक की रफ़्तार से 6 किमी दूर और 11,500 फ़ीट ऊंचाई तक के हवाई लक्ष्यों, जैसे ड्रोन और हेलिकॉप्टर, को नष्ट कर सकता है. डीआरडीओ द्वारा विकसित यह प्रणाली S-400 जैसे लंबी दूरी के सिस्टम के साथ मिलकर भारत के हवाई सुरक्षा कवच को मज़बूत करेगी.