देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश ने दस्तक दी है, जिससे पुणे, गोवा और मुंबई में गर्मी से राहत मिली है, लेकिन पुणे में तेज आंधी से नुकसान भी हुआ. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए 24 मई तक ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि दिल्ली अब भी उमस भरी गर्मी से जूझ रही है. जानिए मौसम का अपडेट.