मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल, उत्तराखंड, ओडिशा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट शामिल है, जहाँ 12 से 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश का अनुमान है। पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ी हैं, वहीं मैदानी इलाकों में सैलाब का रौद्र रूप दिख रहा है। आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड में मॉकड्रिल आयोजित कर तैयारियों को परखा गया, जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जैसी एजेंसियां शामिल थीं।